❤श्री राधे कृष्ण❤

 
❤श्री राधे कृष्ण❤
This Stamp has been used 7 times
अधर लगाई रस प्याई बाँसुरी बजाय, मेरो नाम गाई हाय जादू कियौ मन में। नटखट नवल सुघर नन्दनवन में करि कै अचेत चेत हरि कै जतम मैं। झटपट उलटि पुलटी परिधान, जानि लागीं लालन पे सबै बाम बन मैं। रस रास सरस रंगीली रसखानि आनि, जानि जोर जुगुति बिलास कियौ जन मैं। एक गोपी अपनी सखि से कहती है कि कृष्ण ने अपने अधरों से रस पिला कर जब बाँसुरी में मेरा नाम भर कर बजाया तो मैं सम्मोहित हो गई। नटखट युवक कृष्ण की इस शरारत से अचेत मैं हरि के ध्यान में ही खो गई। और बांसुरी के स्वर सुन हर गोपी को लगा कि उसे कृष्ण ने बुलाया है तो सब उलटे सीधे कपडे ज़ल्दी जल्दी पहन, समय का खयाल न रख वन में पहुँच गईं। तब रंगीले कृष्ण ने वहाँ आकर रासलीला की और नृत्य संगीत से आनंद का वातावरण बना दिया।
Tags:
 
shwetashweta
uploaded by: shwetashweta

Rate this picture:

  • Currently 4.4/5 Stars.
  • 1
  • 2
  • 3
  • 4
  • 5

7 Votes.

 

Blingees made with this stamp

❤जय श्री राधे❤All Glories to Shrimati Radha Rani
❤️Radha Krishna❤️
Radha Krishna True Love
❤️श्री राधा गोपीनाथ❤️